विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने कर दिया जादूगरों के जादू को फेल
पीलीभीत 25 फरवरी 2019 (दीनदयाल शास्त्री). विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास में ही भारत का विकास निहित है,जन जन तक विज्ञान और प्रौद्योगिकी का यह संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में समाधान विकास समिति विपनेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे विज्ञान उमंग सप्ताह के पांचवें दिन आज शमसुल हसन खान पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में परिचर्चा के दौरान विज्ञान संचारिका उर्मिला देवी ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी तो हमारा जीवन विषय पर बाल वैज्ञानिकों के विचार इकट्ठा कर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास का संदेश जन जन तक सुनिश्चित करने हेतु बाल वैज्ञानिकों का आव्हान किया ।
बाल वैज्ञानिकों ने बताया कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने जादूगरों के जादू को फेल कर दिया है, अंधविश्वास और चमत्कार से मुक्त समाज के सपने को साकार किया है। कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं है, इसकी हम लोगों को आदत पड़ गई है, बिना इसके एक पल जीवन संभव नहीं ,भले ही हमारा विकास हो रहा हूं किन्तु इसका सबसे ज्यादा उपयोग कर हम अपना नुकसान कर रहे हैं। यह हमारा जीवन है इसने हमारे जीवन का स्तर पर बदल दिया है। वसुधैव कुटुंबकम को चरितार्थ किया है। हर काम को सरल एवं सुलभ कर दिया है ।हमारे समय को बचाया है। प्रधानाचार्या कैसर जहाँ ने बताया कि आज का युग विज्ञान और प्रौद्योगिकी का युग है। हमें नवाचारी युक्तियों को खोजना चाहिए ।कार्यक्रम में इलमा ,जर्सी ,अजमी समीर आदि ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।लुगना, सानियां, फरियाद, आदिल, नाजिमा, बुशरा अनस और कामरान ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। समनव्यक लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि विज्ञान उमंग सप्ताह से समाज में विज्ञान के प्रति उत्साह उपज रहा है ।यह है सकारात्मक सोच है ।कार्यक्रम से विज्ञान के प्रति समाज के लोगों को समझने की गति मिली है।