Breaking News

कानपुर - कुंभ से लौटे सेल्समैन की मौत, हत्या का आरोप

कानपुर 23 फरवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह).  कल्याणपुर थाना क्षेत्र के साहब नगर में मिठाई व प्रसाद की दुकान मालिक के साथ कुंभ गए 58 वर्षीय सेल्समैन की शुक्रवार को घर लौटने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने दुकानदार व उसके साथियों की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।


जानकारी के अनुसार कल्याणपुर के साहब नगर में रहने वाले कृष्ण कुमार शुक्ला परमठ स्थिति दुकान में नौकरी करते थे और उनके तीन बेटे और एक बेटी है। उनके बेटे आशीष ने बताया कि पिछले माह वह मालिक के साथ कुंभ में दुकान लगाने गये थे।गुरुवार रात दो व्यक्ति आकर उन्हें घर छोड़ गये। शुक्रवार दोपहर पिता को एलएलआर अस्पताल में दिखाया और वहां से यशोदा नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराने ले जा रहे थे। तभी रास्ते में पिताजी की मौत हो गई। आशीष ने बताया कि मौत के पहले पिता ने दुकानदार व उनके दो साथियों पर 3 दिन पूर्व मारपीट करने की जानकारी दी थी इसी से तबीयत बिगड़ी। कल्याणपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।