पीलीभीत में 4 वारंटी गिरफ्तार
पीलीभीत 12 फरवरी 2019 (दीनदयाल शास्त्री). कोतवाली बीसलपुर में स्थानीय पुलिस ने 4 वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार नफर वारंटी गंगाराम पुत्र नत्थू लाल निवासी गांव चुटकुना थाना बीसलपुर एवं छोटे लल्ला उर्फ जलालुद्दीन पुत्र नत्थू लाल निवासी मोहल्ला हबीबुल्ला खा जनूबी कस्बा व थाना कोतवाली बीसलपुर, पीलीभीत तथा रामनिवास पुत्र बेचे लाल निवासी गांव दुगीपुर बड़गंवा थाना बीसलपुर, पीलीभीत एवं मुकदमा अपराध संख्या 58/2019 धारा 452 ,376 ,506 आईपीसी के अंतर्गत अबरार पुत्र इसरार निवासी मोहल्ला ग्यासपुर थाना कोतवाली बीसलपुर आदि अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय पीलीभीत के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।