Breaking News

कानपुर - पुलिस अमले ने मौन रख किया शहीदों को नमन

कानपुर 15 फरवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). पुलवामा में भारतीय जांबाजों पर हुए कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए जवानों को एसएसपी कार्यालय के साथ सभी थानों में दो मिनट का मौन रखकर आज भावपूर्ण तरीके से श्रृद्धांजली दी गयी। सभी इस घटना की निंदा करते नजर आये और सबके मन में घटना के बाबत आक्रोश दिखायी दिया।



पुलवामा में हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के नौजवानों के लिए देश का दर्द छलक उठा और सभी ने इस कृत्य की निंदा करते हुए अपनी भावनायें शहीदों के प्रति व्यक्त की। पुलिस विभाग में सुबह साढे दस बजे सभी कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख शहीदों को नमन किया और अपनी श्रृद्धांजली दी। एसएसपी कार्यालय में साढे दस में सभी कर्मी प्रांगण में उपस्थित हुए और दो मिनट का मौन रखा। सभी इस घटना की निंदा करते नजर आये और सबके मन में घटना के बाबत आक्रोश दिखायी दिया।