आतंकी मसूद अजहर को फिर मिला चीन का साथ
नई दिल्ली 15 फरवरी 2019. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आत्मघाती हमले की चीन
ने निंदा तो की है लेकिन इस हमले में शामिल आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के
सरगना मसूद अजहर का साथ नहीं छोड़ा है। चीन भारत के संयुक्त राष्ट्र
प्रतिबंधों के तहत अजहर को वैश्विक आतंकी सूची में डालने के प्रयासों को
लगातार विफल करता रहा है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए इस जघन्य आतंकी हमले के बाद भी पेइचिंग ने अजहर
का ही साथ देते रहने का फैसला किया है और भारत की अपील का साथ देने से फिर
से इन्कार कर दिया है। बताते चलें कि पुलवामा आत्मघाती आतंकी हमले में CRPF के 38
जवान शहीद हुए हैं।