Breaking News

कौशल विकास कार्यक्रम - 70 प्रशिक्षार्थियों को वितरित किये गये टैबलेट

बहराइच 25 फरवरी 2019 (ब्यूरो). कौशल विकास कार्यक्रम के अन्र्तगत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदाता रामा इन्फोटेक प्रा.लि. द्वारा संचालित आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षण सामाग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। नानपारा बस स्टैण्ड शान्ती यादव काॅलेज के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक नानपारा माधुरी वर्मा के प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।



इस अवसर पर पुलवामा में शहीद सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। तदोपरान्त डीडीयूजीकेवाई के शिक्षार्थियों द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ति गीत एवं वीर रस की कविता प्रस्तुत की गयी तथा 70 प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट वितरण किया गया। तथा मुख्य अतिथि द्वारा भाषण के माध्यम से देश समाज को बढाने का प्रोत्साहन दिया गया। उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी व मेहनत से काम करना चाहिए, कोई काम छोटा या बडा नहीं होता। कार्य करने की हिम्मत बुलंद और नीयत साफ होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र प्रमुख क्षितिज दीक्षित, जिला अध्यक्ष, पंचायत अधिकारी संघ बहराइच मंशाराम यादव, एमआईएस हेड पंकज सिंह, एमआईएस मैनेजर निहारिका गुप्ता मोबलाईजेशन हेड नागेन्द्र शुक्ला, नवनीत तिवारी, शशांक दूबे, मास्टर ट्रेनर राहुल वर्मा, प्रशिक्षक ऋषभ शर्मा, आजम, प्रेम नारायण व आदिल आदि एवं शिक्षार्थी मौजूद रहे।