Breaking News

भारतीय सीमा में घुसे पाक के F-16 विमान को वायुसेना ने मार गिराया

नई दिल्ली 27 फरवरी 2019 . पुलवामा हमले पर भारत की जवाबी एयर स्ट्राइक कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है। आज सुबह पाक का F-16 विमान नौशेरा सेक्टर में घुसा और लौटने के क्रम में बम गिराए। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में दाखिल F-16 विमान को भारत ने जाते हुए मार गिराया। भारतीय वायुसेना के जवाबी प्रहार से यह F-16 करीब 3 किलोमीटर पाकिस्तानी क्षेत्र लाम वैली में गिरा। 


ताजा जानकारी के अनुसार भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक का F-16 पर मारक हमला किया गया। इसमें सवार पायलट की स्थिति के बारे में अब तक जानकारी नहीं है। पुलवामा हमले के बाद हुई भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में इस वक्त बहुत तनाव का माहौल है। पाक विदेश मंत्री और अन्य सांसदों ने मंगलवार को ही बदले की बात कही थी। इस बीच दिल्ली में सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने अहम बैठक की। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की बुलाई उच्चस्तरीय मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल हुए। हाई लेवल मीटिंग में देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। 

उधर, पाकिस्तानी मीडिया कुछ पुराने विडियो फुटेज दिखाकर भारत को नुकसान की खबरें चलाने में जुटा है, जबकि हकीकत है यह है कि बडगाम में एक MI हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है और इसका पाकिस्तानी घुसपैठ से कोई लेना-देना नहीं है। पाकिस्तान के दो F-16 लड़ाकू विमानों ने नौशेरा में भारतीय वायुसीमा का अतिक्रमण किया था, जबकि हमारा MI 17 हेलिकॉप्टर बडगाम के गारेंद कलां गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जो नौशेरा से 200 किलोमीटर दूर है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट कर प्रॉपेगैंडा फैलाया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने दो भारतीय विमानों को मार गिराया है। हकीकत यह है कि उल्टे पाकिस्तानी वायुसेना का एक F-16 विमान को मार गिराया गया, जबकि एक विमान भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद भाग गया।