Breaking News

KIT में आयोजित हुआ स्टार्टअप मित्र कॉन्क्लेव कार्यक्रम

कानपुर 13 फरवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). स्टार्टअप व नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कानपुर रुमा स्थित कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में तीन घंटे का स्टार्टअप मित्र कॉन्क्लेव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की एसडीसी निधि कपूर ने किया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीआईएमएसएमई के उत्तर प्रदेश प्रेसिडेंट व ग्लोबल एक्सपर्ट अंशुमान सिंह ,रैंक कीवर्ड ग्रुप के फाउंडर अभिषेक भदौरिया व आवममे ग्रुप के फाउंडर आनंद तिवारी रहे। तीन घंटे चले इस कार्यक्रम में अंशुमान सिंह ने इंजिनीरिंग व मैनेजमेंट के छात्रों को स्टार्टअप और नवाचार जगत की कई जानकारियां साझा की। उन्होंने बच्चों से अपना मिशन व विजन भी साझा किया। वही दूसरी तरफ आनंद तिवारी ने बच्चो से अपनी स्टार्टअप यात्रा साझा की व बिजनेस को आगे बढ़ाने में कौन कौन सी जरूरते हो सकती है बताया। अभिषेक भदौरिया ने बच्चो से डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी साझा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के हेड ऑफ डिपार्टमेंट - प्रवीण त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश वाइस प्रेसिडेंट वरुण बाजपेई, यूथ अम्बेसडर विवेक वर्मा व आयुष मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय मौजूद रहे।