Breaking News

RTO ऑफिस के सामने ट्रक से कुचल कर हुयी महिला की मौत

बहराइच 28 फ़रवरी 2019 (संदीप त्रिवेदी).  दोपहर 1 बजे कमला देवी पत्‍नी गया प्रसाद अपने घर घसियारीपुरा से  बाल विकास पुष्टाहार लेने को गयी थी वहाँ  से उन्हें कुछ काम की वजह से विकास भवन जाना था, अपने लड़के राजपाल श्रीवास्तव के साथ जा रही थी तभी ट्रक की चपेट में आ कर गिर गयी और ट्रैक का पिछला चक्का उनके सर पे चढ़ने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।


हादसे सूचना पाकर मृतका के घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बसीरगंज ने मौके पर पहुँच कर ट्रक को कब्जे में ले कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।