Breaking News

3 मार्च को होगा राधा-कृष्ण मंदिर का शिलान्यास

कानपुर 01 मार्च 2019 (महेश प्रताप सिंह). पार्वती बांग्लारोड स्थित कृष्णधाम में आयोजित वार्ता के दौरान भक्तियोग दाशर्निक मण्डल के सदस्यों द्वारा बताया गया कि गंगा बैराज कानपुर में ही राधा कृष्ण भक्ति मंदिर का शिलान्यास जगत-गुरू कृपालु परिषद की अध्यक्षाओ डा0 विशाखा त्रिपाठी, डा0 श्यामा त्रिपाठी एवं डा0 कृष्णा त्रिपाठी द्वारा आगामी 03 मार्च को सम्पन्न होगा।


वार्ता के दौरान पं0 नरेन्द्र शर्मा ''तरंगा'' द्वारा बताया गया कि इस जीवों के आध्यामित्मक कल्याणार्थ और वास्तविक सिद्धांत के प्रचार हेतु रसिकाचार्यो ने ऐसे भव्य मंदिरों की स्थापना की, जिसमें मंदिरों एवं विग्रहोें में श्री सच्चिदानंदन प्रभु की उपस्थित में हमारा विश्वास हो जाता है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर भक्ति तत्व को प्रकाशित करने के लिए एंव जीव कल्याणार्थ विभिन्न सेवा परिकल्पों के उददेश्य से राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण गंगा के मनोहर तट पर किया जा रहा है, जिसका शिलान्यास आगामी 3 मार्च को किया जायेगा। वार्ता में पं0 नरेन्द्र शर्मा तिरंगा, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, प्रमोद टण्डन, योगी अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।