Breaking News

कानपुर - मरियमपुर चौराहे पर पुलिस ने पकड़ा जुआड़खाना

कानपुर 06 मार्च 2019 (सूरज वर्मा). काकादेव थानाक्षेत्र में लगातार कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे कुछ नेताओं आैर तथाकथित पत्रकारों से संरक्षण प्राप्त अपराधियों के खिलाफ गत दिनों खुलासा टीवी ने सट्टा एवं जुआ खिलवाये जाने की खबर प्रसारित की थी। खबर पर संज्ञान लेते हुये एसओ काकादेव ने क्षेत्र में सख्‍ती की तो अपराधियों ने जुआड़खाने का स्‍थान बदल कर नजीराबाद थानाक्षेत्र में वही कार्यक्रम शुरू कर दिया। नजीराबाद थाने की जे.के मंदिर पुलिस चौकी के तेज तर्रार चौकी इन्‍चार्ज बी.पी रस्‍तोगी ने आज सख्‍त कार्यवाही करते हुये उक्‍त जुआड़खाने पर छापा मारा और मौके से आधा दर्जन के करीब जुआ‍ड़‍ियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।  
जानकारी के अनुसार थाना नजीराबाद क्षेत्र अंतर्गत मरियम पुर चौराहे पर गुरु नानक मेडिकल स्टोर के समीप पिछले कुछ समय से कुख्यात बउवा मतैया द्वारा जुआ खिलवाये जाने की शिकायत मिल रही थी। आज मुखबिर की सूचना पर जे.के मंदिर चौकी इन्‍चार्ज बी.पी रस्‍तोगी ने यहां छापा मारा तो मौके पर जुआ खेल रहे करीब 2 दर्जन जुआड़ियों में हड़कंप मच गया। अफरा तफरी का फायदा उठा कर कई जुआड़ी नगदी समेट कर पीछे के रास्‍ते से भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से बीस हजार रूपया नकद समेत 7 जुआरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। 


बताते चलें कि शहर में इन दिनों प्रतिदिन करीब एक करोड़ रुपये का जुआ खेला जा रहा है। एक दर्जन से अधिक स्थान जुए के अड्डे के रूप में अपनी स्‍थायी पहचान बना चुके हैं। इनमें से कई रिहाइशी इलाके में हैं, जहां जुआरियों की रात-दिन की धमाचौकड़ी से आसपास का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। यदि पुलिस इसी प्रकार सक्रीयता दिखाती रहे तो इलाके में अमन सुकून कायम रहेगा और आम नागरिक भी चैन की सांस ले सकेगा।