जम्मू के बस अड्डे पर ग्रेनेड हमला, 1 की मौत 10 जख्मी
नई दिल्ली 07 मार्च 2019 (सूरज वर्मा). जम्मू के एक बस स्टैंड पर गुरुवार दोपहर जोरदार धमाका हुआ, पुलिस के
मुताबिक यह ग्रेनेड अटैक था। इस हमले में 28 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती
कराया गया है। एक घायल की मौत हो गई है। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की
घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने 10 संदिग्ध लोगों को
हिरासत में ले लिया गया है। दोपहर 12 बजे के करीब भीड़भाड़ वाले इलाके में
बने बस स्टेशन में एक बस के पास धमाका किया गया। आपको बता दें कि पुलवामा
आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट पर रखा
गया है।