चुनाव 2019 - जिलाधिकारी ने किया पालीटेक्निक का निरीक्षण
कानपुर 28 मार्च 2019 (महेश प्रताप सिंह). 28 मार्च से 30 मार्च 2019 तक दो पालियों में पालीटेक्निक के 25 कमरों में पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी प्रथम , मतदान अधिकारी द्वितीय तथा मतदान अधिकारी तृतीय की ट्रेनिंग करायी जायेगी। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने पालीटेक्निक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त कमरों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि प्रशिक्षण में प्रोजेक्ट के माध्यम से पॉवर प्वाइंड प्रजेन्टेशन द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही यह प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रथम पाली तथा 2 बजे से शाम 5 बजे तक द्वितीय पाली में प्रशिक्षण कराया जायेगा। प्रतिदिन दोनों पालियों में लगभग 3 हजार कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कमरों में पीछे बैठे अधिकारियों / कर्मियों को साफ नजर आए इस बात का विशेष ध्यान रहे तथा समस्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मियों में कोई कन्फ्यूजन न रहे इस बात का विशेष ध्यान रहे समस्त कर्मियों को पूरी जानकारी दी जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रत्येक कमरों में 5 वी0वी0 पैड तथा 5 ई0वी0एम0 मशीन से प्रशिक्षण दिया जायेगा। समस्त कर्मियों के लिए पेयजल व्यवस्था कराने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें