विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
कानपुर 06 मार्च 2019 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज में विज्ञान एवं प्रौधोगिकी परिषद उ0प्र0 के तत्वाधान में विज्ञान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। समारोह के अंतिम दिन आईआईटी के पूर्व प्रोफेसर एच.सी वर्मा ने भौतिक विज्ञान के अनेक सरल प्रयोग समझाया तथा विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान किया।
योग विशेषज्ञ विभव प्रसाद सिंह ने योग के सरल उपायो के माध्यम से स्वास्थ को स्वस्थ रखने की तरीके बताये। अतिथियों का परिचय जनपदीय विज्ञान क्लब की समन्वयक डा0 किरन प्रजापति ने कराया। माडल प्रतियोगिता में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के छात्र नारायण प्रसाद, भाषण में कानपुर विधा मंदिर की खुशी, निबन्ध में प्रथम बीएनएसडी के विकास राजपूत को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि का परिचय प्रधानाचार्या डा0 ममता तिवारी ने कराया व संचालन अर्चिता मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मंजू शुक्ला, राम मिलन सिंह, आरके सिंह, उमेश कुमार पाण्डेय, संगीता सिंह यादव आदि उपस्थित रहे। निर्णायक मण्डल में कल्पना मिश्रा, यू के पालीवाल, जगदीश सिंह वर्मा शामिल रहे।