पुलिस अधीक्षक ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं, दिया तत्काल निस्तारण का आश्वासन
पीलीभीत 03 मार्च 2019 (दीनदयाल शास्त्री). पुलिस अधीक्षक द्वारा आज रिजर्व पुलिस लाईन में आगामी सामान्य लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों के संबंध में समस्त राजपत्रित अधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली गई। मीटिंग में मातहतों के पेंच कसे गये और कड़े निर्देश भी दिये गये।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी गईं और समस्याओं का जल्द निस्तारण करने हेतु आश्वासन दिया गया। सैनिक सम्मेलन के उपरांत अपराध समीक्षा की बैठक आयोजित की गयी। पुलिस अधीक्षक श्री सोनकर ने आगामी सामान्य लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों की समीक्षा की तथा सभी थाना प्रभारियों से हिस्ट्रीशीटर, मफ़रूर, गैंगस्टर, गुंडा, लूट, डकैती व जिलाबदर अपराधियों की निगरानी करने तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसपी ने प्रभारी निरीक्षक एलआईयू को अवैध शराब की बिक्री की सूचनाएं एकत्रित कर संबंधित थाना प्रभारी को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी और पुलिस कार्यालय व थानों से आये पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
एसपी ने प्रभारी निरीक्षक एलआईयू को अवैध शराब की बिक्री की सूचनाएं एकत्रित कर संबंधित थाना प्रभारी को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी और पुलिस कार्यालय व थानों से आये पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।