सिलेंडर में लगी आग से पांच झुलसे
कानपुर 03 मार्च 2019 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में लीकेज सिलेंडर में लगी भीषण आग से आज बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग आग से झुलस कर गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार पनकी थाना क्षेत्र के 256 एफ ब्लाक विद्यार्थी नगर में रविवार को एक युवती ने एजेंसी से सिलेंडर लाकर घर में रेगुलेटर लगाया गया तो उसमें गैस का रिसाव होने लगा। उसने सिलेंडर से थोड़ी गैस निकाल कर फिर से रेगुलेटर लगाकर माचिस जलाई तो अचानक सिलेंडर में आग लग गयी। जिससे वहां मौजूद गौरव कुमार (28), शिवा (10), गोलू (12), शालू (22), किरण (24) वर्ष आग की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गये। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने सिलेंडर को घर से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हैलट रेफर कर दिया।