Breaking News

पीएम मोदी की रैली 8 मार्च को, कार्यक्रम स्थल का दौरा करने पहुंचे योगी

कानपुर 06 मार्च 2019 (महेश प्रताप सिंह). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कानपुर भ्रमण की तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी 08 मार्च को कानपुर के निराला नगर स्थित मैदान में आ रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिल्यान्यास भी किया जायेगा।




मुख्यमंत्री आज बुधवार को ही 09:50 बजे प्रातः हैलीकाप्टर द्वारा लखनऊ से कानपुर पधारे। मीटिंग के प्रारम्भ में मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित सलामी भी ली और इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये। ताकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अच्छी तरह सम्पन्न हो सके। इस अवसर पर उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सतीश महाना, मंत्री सत्यदेव पचौरी, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, एम०एल०सी० अरूण पाठक, मेयर प्रमिला पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह भोले सांसद, विधायक अभिजीत सांगा एवं आयुक्त सुभाष चन्द शर्मा, आई०जी० आलोक सिंह, जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त आदि अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।