Breaking News

PAK - सुरक्षा के लिए कोर्ट पहुंचीं नाबालिग हिंदू लड़कियां

लाहौर 24 मार्च 2019. पाकिस्तान में अपहरण के बाद धर्म परिवर्तन और निकाह के मामले में पीड़ित हिंदू बच्चियों ने सुरक्षा के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है। इस बीच निकाह में मददगार बने एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। कथित तौर पर इन हिंदू लड़कियों का अपहरण के बाद धर्म परिवर्तन कराया गया। नाबालिग लड़कियों ने पंजाब प्रांत में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपने लिए सुरक्षा की मांग की।



जानकारी के अनुसार रवीना (12) और रीना (15) को सिंध के घोटकी जिले में होली की शाम कुछ प्रभावशाली लोगों ने अपहरण कर लिया था। किडनैपिंग के बाद एक विडियो वायरल हुआ। दोनों लड़कियों के अपहरण की घटना के बाद एक विडियो सामने आया जिसमें दिख रहा है कि नाबालिग लड़कियां कह रही हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्लाम कुबूल कर लिया है। एक अन्य विडियो में एक मौलवी कह रहा है कि लड़कियां मुस्लिमों द्वारा घिरे इलाके में रहती थीं और वे इस्लाम के उपदेशों से प्रभावित हुईं और धर्म परिवर्तन करना चाहती थीं। पाकिस्तान की मीडिया में आई खबरों के हवाले से सूत्रों ने कहा कि एक प्राथमिकी दहरकी पुलिस थाने में पीड़ितों के भाई शमन दास द्वारा दर्ज कराई गई हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मामले की जांच का आदेश दिया था। 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं