पीलीभीत - लेखपाल पर लगा घूसखोरी का आरोप
पीलीभीत 03 मार्च 2019 (दीनदयाल शास्त्री). बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव ज्योरह कल्यानपुर में घूसखोरी और अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां हल्का लेखपाल नूर अफरोज और ग्राम रोजगार सेवक पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के फॉर्म भरने के नाम पर ग्रामीणों से कथित अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ है।
घूसखोरी और अवैध वसूली से पीड़ित सूरज पाल ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। पीड़ित ने बताया कि बीसलपुर तहसील में तैनात कर्मचारी फैजान पर हल्का लेखपाल को बचाने के लिए समझौता न करने पर जेल भिजवाने या जान से मार डालने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित ने अपनी जान का खतरा भांपते हुए मानवाधिकार आयोग दिल्ली एवं जिलाधिकारी के व्हाट्सएप नम्बर पर प्रार्थना पत्र भेजकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
घूसखोरी और अवैध वसूली से पीड़ित सूरज पाल ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। पीड़ित ने बताया कि बीसलपुर तहसील में तैनात कर्मचारी फैजान पर हल्का लेखपाल को बचाने के लिए समझौता न करने पर जेल भिजवाने या जान से मार डालने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित ने अपनी जान का खतरा भांपते हुए मानवाधिकार आयोग दिल्ली एवं जिलाधिकारी के व्हाट्सएप नम्बर पर प्रार्थना पत्र भेजकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।