बर्रा में कानपुर विकास समिति की बैठक सम्पन्न
कानपुर 24 मार्च 2019 (महेश प्रताप सिंह). रविवार को कानपुर विकास समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक बर्रा-6 स्थित कार्यालय में आज सम्पन्न हुई। जिसमें समिति अध्यक्ष शिवकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि संस्था की तरफ से आगामी 29 अप्रैल को कानपुर में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को चुनाव में मतदान करने हेतु अनुरोध किया जायेगा।
उन्होंने समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि अपने- अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करने के लिए अभियान चलाए। कहा कि कुछ लोग "नोटा" का प्रयोग करते हैं जिस पर अध्यक्ष जी ने लोकतंत्र के हित में "नोटा" का प्रयोग करने से मना किया एवं कहा कि सभी नागरिक अपने विवेक से मताधिकार का उचित प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व सन् 2019 के चुनाव में हिस्सा ले जिससे एक मजबूत सरकार का गठन हो सके। उक्त बैठक में समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण अग्निहोत्री, प्रचार प्रमुख अशोक गुप्ता, सचिव सत्य प्रकाश विश्वकर्मा, नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष शिवम शुक्ला, संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रचार सचिव राधेश्याम श्रीवास्तव, वैष्णो राठौर, उमेश सोनी, छोटू सोनी, अकुर पांडेय, स्वामी अत्मा नन्द, सरिता चौरसिया, रमा चौरसिया, खुशबू एवं सरोज शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें