Breaking News

कानपुर में व्यापारियों ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

कानपुर 28 मार्च 2019 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के तत्वाधान में संजय टंडन की अध्यक्षता में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन बुद्धवार को गुमटी नंबर 5 में किया गया। जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि संस्था के सभी व्यापारियों के लिए खाने-पीने के स्टॉल चाट, साउथ इंडियन डाेसा, इडली, चाऊमिन के स्टाल लगाए गए। होली मिलन समारोह में व्यापारियों ने जमकर धमाल किया।


व्यापारियों ने एक दूसरे के साथ अबीर गुलाल लगाकर डांस किया। अबीर गुलाल लगाने के बाद व्यापारी खूब मस्ती करते दिखे। व्यापारियों ने चटपटे खाने का लुफ्त भी उठाया। बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की, जिसमें जनप्रतिनिधि व व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल, संस्था के अध्यक्ष संजय टंडन, महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी, संयोजक रंजीत सिंह बिल्लू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरजीत सिंह रोमी, सरबजीत सिंह, रवि जायसवाल, प्रवक्त करमजीत सिंह, गौरव बजाज, शिवम मल्होत्रा, श्याम गुप्ता, सुमित मल्होत्रा, अजीत सिंह, अमरपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह, महेश केसवानी, संजय भाटिया, रमन सिंह आदि उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं