Breaking News

बिना 'टोल टैक्स' दिए फर्राटे से गुजरा प्रियंका गांधी का काफिला

लखनऊ 30 मार्च 2019. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी अपनी पार्टी में नई जान फूंकने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. पिछले तीन दिनों से वह यूपी के दौरे पर हैं और अमेठी, रायबरेली के बाद शुक्रवार को अयोध्या गईं थीं. अयोध्या में अपना दौर खत्म करके वह वापस लखनऊ जा रही थीं तब पार्टी नेता और कार्यकर्ता इतने जोश में थे कि रास्ते में पड़ने वाले अहमदपुर टोल प्लाजा पर बिना टोल टैक्स दिए ही रवाना हो गए.


जानकारी के अनुसार अयोध्या से लखनऊ जाते समय प्रियंका का काफिला बाराबंकी से होकर गुजरा. वहां रास्ते में रुककर उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और आगे बढ़ गईं. इस दौरान उनके काफिले में मौजूद एसपीजी सुरक्षा के अलावा कई गाड़ियों में पार्टी नेता और कार्यकर्ता सवार थे. यह पार्टी नेता और कार्यकर्ता इतने जोश में थे कि रास्ते में पड़ने वाले अहमदपुर टोल प्लाजा पर बिना टोल टैक्स दिए ही रवाना हो गए.


कोई टिप्पणी नहीं