Breaking News

पनकी क्षेत्र में फिर फैला धुएं का कहर, जीना हुआ दुश्वार

कानपुर 30 मार्च 2019 (पुनीत निगम). पनकी सुंदर नगर, पनकी पड़ाव एवं पनकी के कई अन्‍य क्षेत्रों पर एटूजेड प्लांट पर एकत्र कूड़े में आग लग जाने के कारण धुआं व्‍याप्‍त होने से आम जनमानस का जीना मुश्किल हो गया है। धुआं आम जनता के फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है और इससे आम जनता को सांस लेने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।


पिछले साल भी इसी प्रकार धुएं का कहर फैला था। गर्मी का मौसम आते ही दोबारा कूड़े में आग लग जाने के कारण धुआं उठने लगा है। स्‍थानीय सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने पिछले साल एटूजेड के गेट पर धरना दिया था जिसके बाद नगर प्रशासन हरकत में आया था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से धुआं पर काबू पाया था और कई समरसेबल की भी व्यवस्था कराई गयी थी। परन्‍तु गर्मी आते ही फिर से सारी व्यवस्थाएं ठप हो गई हैं। आरोप है कि जिला प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे आम जनमानस में काफी आक्रोश है। अब देखना यह है कि नगर प्रशासन कब अपनी नींद से जागता है और आम जनमानस को इस परेशानी से निजात दिलाता है। 


कोई टिप्पणी नहीं