Breaking News

दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो की मौके पर मौत

औरैया 30 मार्च 2019. दिल्ली कोलकाता हाईवे पर औरैया के अजीतमल में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रैक्टर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह से तहस नहस हो गया। राहगीरों ने फौरन डॉयल 100 कर कंट्रोल रूम पर घटना की सूचना दी।


अजीतमल क्षेत्र के मोहारी के पास हाईवे पर बनारस से दिल्ली की ओर जा रही स्कॉर्पियो आगे जा रहे बोरे लदे ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

टैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से भाग गया। छानबीन के दौरान पुलिस को स्कॉर्पियो सवार दोनों लोगों की जेब में निकले आधार कार्ड से मृतकों की पहचान हुई। जिसमें ड्राइवर शैलेश कुमार पुत्र गंगा धारी निवासी ग्राम अमरसी पुर, पोस्ट साहब गंज, जिला चंदौली, सहित, सत्यशील कुमार सिंह पुत्र राधामोहन, निवासी एन - 1/65 बी- 1, नगवां लंका, वाराणसी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी की मौके पर मौत।




कोई टिप्पणी नहीं