वाइन शॉप में सेंध लगा कर हुयी लाखों की चोरी
कानपुर 14 मार्च 2019 (सूरज वर्मा). जिले में अपराधी लगातार अपराधों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस उनको पकड़ पाने में नाकाम साबित हो रही है | इन दिनों अपराधी मकानों और जनरल दुकानों में चोरी करने के साथ अब शराब की दुकानों को अपना निशाना बनाने लगे हैं | मामला है भीड़ भाड़ वाली जगह घंटाघर का, जहां चोरों ने आधी रात को एक शराब की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने शराब की दुकान के पीछे से सेंध लगा कर एक लाख के आसपास की शराब और 50 हज़ार रुपये नगद चोरी कर लिया | दुकान मालिक अंजनी तिवारी ने बताया कि 11 बजे वो दुकान बंद कर के घर गए इसके बाद चोरों ने दुकान के पीछे सेंध लगा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।बेहद भीड़ भाड़ वाले इलाके में रात को चोरी होना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा करता है ।दुकान मालिक और वहां आसपास के व्यापरियों का कहना है इस मार्किट में कई बार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी को पकड़ नही पायी है। ताजा घटना की जानकारी भी पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस घटना की छानबीन करने में लगी है|