Breaking News

गुरुकुल पब्लिक स्कूल में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कानपुर 15 मार्च 2019 (महेश प्रताप सिंह/अनूप कुमार). पनकी गंगागंज स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में रामा मेडिकल हॉस्पिटल के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के अभिवावक, विद्यार्थियों एवं क्षेत्रीय लोगों ने बहुत ही सहज तरीके से ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, नाड़ी की जांच, बीएमआई की जांच कराई। रामा हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टरों के माध्यम से सभी जांचों को पूर्णतया निःशुल्क किया गया।


कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक भानु प्रताप एवं रामा हॉस्पिटल शिविर के को - ऑर्डिनेटर पुनीत बाजपेई एवं अनिल कुमार, राजेन्द्र कुमार के  माध्यम से किया गया तथा मुख्य रूप से मेडिकल डॉक्टर यतेन्द्र जी, शिवकुमार, हरी शंकर, ज्ञानेंद्र कुमार तथा दांतों की जांच के लिए डॉक्टर पूजा, आएशा, अर्पिता, शोभित के माध्यम से सभी लोगों की जांच की गई एवं स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार की सही जानकारी दी गयी। गुरुकुल विद्यालय परिवार नें सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की तथा रामा हॉस्पिटल अच्छे संचालन के लिए शुभकामनाएं दी।