रेलवे जीएम ने किया कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन का औचक निरीक्षण
कानपुर 15 मार्च 2019 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर खानपान व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। अवैध पानी का कारोबार करने वाले और कराने वालों को बक्शा नही जायेगा। पानी की जो भी समस्या स्टेशन पर है, उसे दूर किया जायेगा। जिससे की यात्रियों को गर्मी में पानी की दिक्कत न हो, यह कहना है उत्तर मध्य रेलवे के जीएम राजीव चौधरी का।
सेंट्रल स्टेशन की आरपीएफ पोस्ट में 150 जवान तैनात हैं। उनके लिए बैरक की व्यवस्था की गई है, जोकि झकरकटी के पास बनाया गया है। इस बैरक में रुकने, खाने पीने और योगा की व्यवस्था की गई है। जिससे की जवानों को भटकना नहीं पड़ेगा। इसी बैरक के उद्धघाटन के लिए जीएम कानपुर सेंट्रल आये थे। उनके साथ आईजी एस.एन पांडेय भी थे। जीएम ने बताया कि यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान दिया जा रहा है और जल्द ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुये और योजनायें शुरू की जायेंगी। फिलहाल अवैध पानी के कारोबार को लेकर साफ किया कि बाहर का पानी नहीं बिकेगा। गर्मी में पानी की दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे की ओर से व्यवस्था होगी। खाने को लेकर भी नाराजगी जताई और हर हफ्ते रिपोर्ट दिए जाने के आदेश भी दिए हैं।