पनकी में गांजा ले जा रहा युवक गिरफ्तार
कानपुर 31 मार्च 2019 (महेश प्रताप सिंह). एसएसपी कानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को पनकी पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एक अभियुक्त को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 280 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया है।
पनकी थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शातिर अभियुक्त को केडीए ड्रीम रतनपुर कालोनी के पास से पुलिस टीम ने शातिर को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम धीरेन्द्र उर्फ पिंटू विश्वकर्मा (30) पुत्र रमेश चन्द्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम इन्दुख थाना रूरा जिला कानपुर देहात, हाल पता डा0 राजकुमार पाल के मकान में श्रीजी टेन्ट हाउस रतनपुर कालोनी थाना पनकी बताया है। पुलिस ने युवक के पास से 280 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया है। पुलिस ने शातिर अभियुक्त पर मुकदमा पंजीकृत कर सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें