Breaking News

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत

कानपुर 18 मार्च 2019 (महेश प्रताप सिंह/अनूप कुमार). सोमवार को पेपर देकर लौट रहे बाइक सवार छात्रों को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर से पनकी गंगागंज निवासी सौरभ यादव (22) पुत्र धीरज यादव और अभय चौहान (21) पुत्र रणवीर चौहान की मौके पर ही मौत हो गयी।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों के पास मिले आई कार्ड से शिनाख्त करते हुये परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही दोनों परिवार में रोना पीटना मच गया। परिजनों ने बताया कि दोनों बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र थे। सोमवार को घर से बाइक द्वारा सिकंदरा पेपर देने गये थे। वापस आते समय सिकंदरा के आगे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।