Breaking News

माली सैनी महासभा ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

कानपुर 31 मार्च 2019 (महेश प्रताप सिंह). माली सैनी महासभा (उ0प्र0) समिति द्वारा काली मंदिर सुभाष रोड, हरजेन्दर नगर, लाल बंगला कानपुर में रविवार को भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर फूलों से होली भी खेली गई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि जननायक कर्पूरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह व अतिविशिष्ठ अतिथि आर0जे0पी0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो0 राम गोपाल जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा समिति के पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छेदी लाल सैनी ने की।


होली मिलन समारोह के अवसर पर मुख्यअतिथि श्याम नारायण सिंह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कर्पूरी ठाकुर जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की। उन्होंने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए आन्दोलन में हिस्सा लेने से लेकर समाज के गरीब पिछडे़, दलित और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम करने वाले कर्पूरी ठाकुर जी ने सादगी, त्याग और मानव सेवा के अप्रतिम मानक स्थापित किए। उन्होंने मांग की कि देश और समाज के विकास में कर्पूरी ठाकुर के योगदान को देखते हुए सरकार को उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उमा शंकर सैनी ने किया। अन्त में प्रदेश महामंत्री रमेश चन्द्र सैनी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट कर समारोह का समापन किया।


इस मौके पर एडवोकेट रोहित कुमार सिंह, आदित्य सिंह, रामेश्वर सैनी, महन्त राम औतार सैनी, रामूलाल सैनी, उमा शंकर सैनी, पंकज सैनी, शिव कुमार सैनी, सुनील कुमार सैनी, महेश कुमार सैनी, सुरेश चन्द्र सैनी, रवीन्द्र सैनी, के.प्रसाद सैनी, गौरी शंकर सैनी, छुटकऊ सैनी, उर्मिला सैनी, मिथलेश सैनी, सुनीता सैनी, पुष्पा सैनी, आरती सैनी, कविता सैनी, कुसुम सैनी, राज कपूर सैनी, राजेन्द्र सिंह सोलंकी, कुलदीप सैनी, पप्पू सैनी, अमित सैनी, शिक्षिका अर्चना सैनी आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं