जंग ए आवाज की नई पहल, गरीब बच्चों को बांटी रंग गुलाल व पिचकारी
कानपुर 17 मार्च 2019 (महेश प्रताप सिंह). रविवार को होली के उपलक्ष्य में जंग ए आवाज समाचार पत्र की तरफ से दादानगर स्थित फायर विभाग के बगल में गरीब बच्चों को रंग गुलाल व पिचकारी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फ्री विद्या दान के नाम से गरीब बच्चों को शिक्षा दे रहे मनमोहन सिंह नामधारी व राज बिंदर सिंह कौर के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें टीम सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलकर फूलों की होली खेलते हुए रंग, गुलाल व पिचकारी का वितरण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा), बेटिया फाउंडेशन, ग्रामांचल न्यूज, लाइट ऑफ नेशन न्यूज चैनल, भारत ए टू जेड न्यूज चैनल, समाचार इंडिया न्यूज़, सायरन टॉयलेट क्लीनर, मुस्कान फाउंडेशन, आकांक्षा कराटे क्लासेज आदि प्रतिष्ठान कार्यक्रम में सहयोगी रहे। मुख्य अतिथि श्रेया कपूर संगीतकार को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने पिचकारी पाकर खुशी जाहिर की और बच्चों ने अपने गीत प्रस्तुत किये। इसी बीच श्रेया कपूर ने भी अपना संगीत सुनाकर बच्चों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रचिता कपूर, मारुती कपूर, शुभम कपूर, सीमा शुक्ला, आकांक्षा दुबे, खुशी अभिलाषा सिंह, सविता उपाध्याय, रंजना उपाध्याय, अनिता श्रीवास्तव, पूर्वी दीक्षित, ज्योति निगम, मधु यादव, सुमन यादव, आशुतोष मिश्रा, रेनु भारती, रोली गुप्ता, आरती गुप्ता, संदीप कुमार निगम, अनीता गुप्ता, ज्योति मिश्रा, प्रतिमा शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, मोनिका, दिव्या बालिया, राजू आदि लोग मौजूद रहे।