लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरुरी
कानपुर 20 अप्रैल 2019 (पप्पू यादव). संजय वन किदवई नगर में आज प्रात: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अगर हमें
स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करना है तो हमें जागरूक होना पड़ेगा। हमें एक
ऐसे छवि वाले व्यक्ति को वोट देना चाहिए जो पूर्णतया हमारी नजर में स्वच्छ
हो। किसी भी प्रलोभन में आकर अपना मत न दें ।
मुख्य विकास अधिकारी एवं एडीजी कानपुर जोन आदि वक्ताओं ने कहा कि देश की उन्नति अब हमारे हाथों में है। 18 वर्ष से ऊपर
के हर व्यक्ति के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग करना उसका अधिकार है। सभी ने शत प्रतिशत मतदान करने की बात कही। ओपी शर्मा जादूगर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मतदाताओं से शत
प्रतिशत मतदान की अपील की। कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और यह गर्व की बात है कि हमें वोट
डालने का अधिकार है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें