Breaking News

नौबस्‍ता में हुआ जीएसएस टेक सेन्‍टर का उद्घाटन

कानपुर 08 अप्रैल 2019 (महेश प्रताप सिंह). जीएसएस टेक (यूनिट ऑफ़ जगदम्बा सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा) का उद्घाटन रविवार को पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर द्वारा कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में किया गया। जीएसएस टेक के निदेशक प्रभात पांडेय ने इस अवसर पर बताया कि जीएसएस टेक मुख्य रूप से बीटेक, बीसीए, बीएससी (आईटी), पीजीडीसीए, एमसीए के विद्यार्थियों के लिए जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग प्रोग्राम लेकर आई है।


जीएसएस टेक के निदेशक प्रभात पांडेय ने आगे कहा कि आज इंडस्ट्री की जो मांग है कहीं न कहीं विद्यार्थियों में वे स्किल्स नहीं है। जिस वजह से विद्यार्थियों को उनके इच्छा अनुसार इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है फलस्वरुप वे बेरोजगार है। प्रभात पांडेय ने बताया कि जीएसएस टेक के शार्ट टर्म कोर्स हर वर्ग के विद्यार्थियों के भविष्य के लिए फायदेमंद हैं। जीएसएस टेक की नौबस्ता ब्रांच के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से कंपनी के सीईओ सुशील सिंह, कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर प्रवीण, राहुल, अमन व एचआर एक्सक्यूटिव प्रियंका, दीक्षा, एकता आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।




कोई टिप्पणी नहीं