Breaking News

AMPC मीडिया एंड कंप्यूटर संस्थान का हुआ शुभारंभ

कानपुर 06 अप्रैल 2019 (महेश प्रताप सिंह). बर्रा कर्रही में शनिवार को एएमपीसी मीडिया एंड कंप्यूटर संस्थान का शुभारंभ संस्थान के प्रबंध निदेशक वत्सल वर्मा के द्वारा मां सरस्वती की पूजा के साथ किया गया। उन्होंने कहा आज कंप्यूटर शिक्षा समय की मांग है कंप्यूटर शिक्षा ना होने से विद्यार्थी अनेक अवसरों पर पिछड़ जाते हैं।


संस्थान के प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया संस्थान का उद्देश्य गरीब बच्चों तक अच्छी कंप्यूटर शिक्षा को पहुंचाना है। कानपुर दक्षिण में महंगे कंप्यूटर संस्थान होने की वजह से गरीब बच्चे कंप्यूटर शिक्षा से वंचित रह जाते थे। हमारा उद्देश्य मात्र ₹100 प्रतिमाह की फीस में अच्छी कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर अविनाश श्रीवास्तव, विजय कुशवाहा, वीरेन्द्र त्रिपाठी, अभिषेक चौधरी, पियूष शर्मा, नरेंद्र सविता, राकेश दीक्षित, विशाल गुप्ता, शिव किशोर शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं