Breaking News

केशव प्रसाद मौर्या ने ग्वालटोली में जनसभा कर मांगे वोट

कानपुर 17 अप्रैल 2019 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर नगर लोकसभा प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी के समर्थन में बुधवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ग्वालटोली में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इससे पूर्व वह जालौन लोकसभा की चुनावी जनसभा में शामिल हुए, जिसके उपरान्त वह हैलीकाॅप्टर द्वारा कानपुर पुलिस लाइन पहुंचे तथा यहां से सीसामऊ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्वालटोली चौराहे पर जनता को सम्बोधित किया।
         

केशव प्रसाद मौर्या ने मंच पर सबसे पहले जनता का हाथ हिलाकर अभिनन्दन किया। इस दौरान उन्हें माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह व पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी जान चुके है कि यह इमानदार प्रधानमंत्री है और सभी एक जुट होकर मोदी को हराने में लग गये है लेकिन वह कुछ कर नही पायेगे। विरोधियों को डर है कि मोदी आयेगा तो वह सभी जेल जायेंगे क्योंकि सभी चोर है। उन्होंने कहा कि विरोधी अच्छी तरह जानते है कि मोदी ही जीतेगा। उन्होंने जनता से कहा कि देश की गद्दी पर गोली का जवाब गोले से देने वाला प्रधानमंत्री बैठा है जो देश के दुश्मनों और गद्दारों को नहीं छोडेगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर नगर लोकसभा प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी को वोट देकर देश का प्रधानमंत्री एक बार फिर मोदी को बनाने की अपील की। कहा हमारी प्राथमिकता सुरक्षा है, हमारी सुशासन है, हमारी प्राथमिकता विकास है, हमारी प्राथमिकता आतंकवाद को समाप्त करना है, कश्मीर से धारा 370 को हटाकर भारत माता के सिर पर मुकुट धारण कराना है। कहा आप कमल का बटन दबाकर आतंकवाद की गर्दन दबाने का काम करिये। कहा यदि आप कमल का बटन दबाओगे तो भ्रष्टाचार की जड में मिटा डालने का काम करोगे, भ्रष्टाचार का पेड पनप नही पायेगा। कहा हाथी या पंजे पर बैठकर लक्ष्मी माता नही आती है यदि आप कमल का बटन दबाओगे तो कमल पर बैठकर लक्ष्मी माता आयेगी और देश में समृद्धि लायेंगी। कहा जिस तरह 2014 में जोशी जी को जिताने का काम कानपुर की जनता ने किया था उसकी प्रकार आगामी 29 अप्रैल को एक बार फिर सांसद के रूप में मोदीजी के हाथो को मजबूत करते हुए सत्यदेव पचौरी को जिताने का काम करे। 


कहा जहां कांग्रेस की सरकार बनी वहां ईवीएम पर कुछ नही बोलते और अब लोकसभा चुनाव में फिर ईवीएम का रोना रोने लगे है। कहा गोली का जवाब गोले से देने वाले को आप प्रधानमंत्री बनाना चाहोगे या संसद में आंख मारने वाला यह आपको तय करना है। कहा जाईये जलपान बाद मे करिये पहले मतदान करिये और दनादन ईवीएम में कमल का बटन दबाईये। इस दौरान कई लोगा बीजेपी में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए जिसमें बाल योगी अरून चैतन्य पुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसेना, महंत अरून पुरी महंत परमट मंदिर, कृष्णदास जी महाराज महंत पनकी मंदिर, जीतू बाजपेयी, बूथ अध्यक्ष व कांग्रेस प्रत्याशी, सुरेश रतनानी प्रदेश अध्यक्ष, अरून सिंह बउवा ठाकुर नगर महासचिव समाजवादी पार्टी, जीतेन्द्र सचान निर्दलीय पार्षद, चन्द्रावती पार्षद, देवराज यादव सपा मजदूर सभा, इन्दू निगम महिला उपाध्यक्ष, संजय गुप्ता पूर्व पार्षद प्रत्याशी शिवसेना, राघवेन्द्र गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस, मुकेश गौड़ अध्यक्ष गौड सभा, सौन्दर्य गुप्ता, अरूण शर्मा तथा कोरी समाज की अंजली वर्मा भाजपा में शामिल हुयी। कार्यक्रम के दौरान मंच पर सुरेश अवस्थी, नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, मेयर प्रमिला पाण्डेय, वरिष्ठ नेता सलिल विश्नोई, रघुनन्दन सिंह भदौरिया, ग्वालटोली पार्षद लक्ष्मी कोरी, धीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।




कोई टिप्पणी नहीं