Breaking News

एसआई के सेवानिवृत होने पर पनकी थाने में हुआ विदाई समारोह

कानपुर 1 अप्रैल 2019 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाने पर तैनात एसआई अच्‍छेलाल राजपूत के सेवानिवृत होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने उन्हें माला और शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। साथ मे श्रीमदभागवत गीता भेंट के रूप में दी।
 


थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा कि अछेलाल ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया। इसके लिए हम सब लोग उन्हें बधाई देते हैं और कभी भी किसी भी प्रकार सहायता के लिए वे नि:संकोच मिले। अपनी किसी भी समस्या के बारे में बताने को कहा। इस अवसर पर एसआई अनिल कुमार पांडेय, राहुल शुक्ला, चन्द्रपाल सिंह, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, बृजेश यादव, विजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं