उर्सला में बिजली नहीं आने से काम हुआ ठप्प
कानपुर 26 अप्रैल 2019 (महेश प्रताप सिंह). स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दावे भले ही लाख किए जाएं लेकिन हकीकत आए दिन सरकारी हॉस्पिटलों की सामने आती रहती है। ताजा मामला कानपुर का है यहां दो घंटे तक बिजली नहीं आने पर उर्सला ओपीडी में काम ठप्प रहने से लोग बेहद परेशान दिखे।
भीषण गर्मी और बढ़ते हुए तापमान के कारण बीमारियों की चपेट में लोगों के आने के चलते हॉस्पिटलों की ओपीडी में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। लेकिन इस दौरान अगर अव्यवस्था हो जाए तो ओपीडी में मौजूद लोगों का क्या हाल होता हैं, इसका उदाहरण फिर से देखने को उर्सला हॉस्पिटल में मिला, जहां पर मौजूद लोग उस समय बेहाल हो गए जब दो घंटे तक बिजली नहीं आने से लोगों के पर्चे नहीं बने और लोग लाइन में खड़े होकर पसीना पोंछते हुए दिखे, इतना ही नहीं महिलाएं और बच्चे भी इस दौरान खासे परेशान दिखाई दिए। कुछ लोगों ने जब गर्मी का हवाला देते हुए शिकायत करने का प्रयास किया तो उनको किसी ने सन्तोष जनक जवाब नहीं दिया, जिस कारण उनमें खासा गुस्सा भी देखने को मिला।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें