बंद कमरे में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
कानपुर 26 अप्रैल 2019 (महेश प्रताप सिंह). बंद कमरे में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक का शव फांसी पर लटका हुआ मिला, जिस हालत में शव लटक रहा था उससे यह आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को लटकाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के अर्रा बिनगंवा इलाके का है जहां एक कमरे से बदबू आने की सूचना थाना पुलिस को इलाकाई लोगों ने दी, जिसके बाद थाना पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खुलवाया तो सभी के होश उड़ गए। क्योंकि मकान के अंदर युवक का शव लटक रहा था। फांसी पर लटकता हुआ शव धर्मेंद्र मिश्रा का था जो मजदूरी का काम करता था। इलाकाई लोगों के मुताबिक धर्मेंद्र शराब का भी लती था। पिछले कई दिनों से उसे किसी ने नहीं देखा था। जिस हालत में उसका शव लटकता हुआ मिला उससे आशंका जाहिर की जा रही है कि शव तीन दिन पुराना है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें