Breaking News

दबौली में ट्रेन की टक्कर लगने से हुयी युवक की मौत

कानपुर 05 अप्रैल 2019 (महेश प्रताप सिंह). दबौली स्थित झांसी रेलवे लाइन पर ट्रेन की टक्कर लगने से आज एक युवक की मौत हो गई। सुबह शौच के लिये जा रहे इलाकाई लोगों द्वारा रेलवे लाइन के बगल में युवक का शव देखे जाने पर इलाके में हड़कम्प मच गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची रतनलाल नगर पुलिस ने शव की पहचान करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार मृतक युवक सोनू उर्फ टिल्लू (28) पुत्र महावीर था। जानकारी करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी से उसके परिजनों का मोबाइल नम्बर लेकर उन्हें बुलाया। मृतक रेलबजार कुम्हार मंडी का रहने वाला था और कानपुर रेलवे स्टेशन के गेट पर चाय की दुकान में काम करता था। मृतक डेढ़ महीने से दबौली गाँव में अपनी पत्नी सुमन संग किराए के मकान में रह रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह अपने काम से घर वापस लौट रहा था तभी ट्रेन से टक्कर लगने से उसकी मौत हो गयी। मामले की पूरी जानकारी के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं इलाकाई लोगों का कहना है कि इस लाइन पर ट्रेन की टक्कर से बहुत लोगों की मौत हो चुकी है। 




कोई टिप्पणी नहीं