आईरा की प्रतिष्ठा का दुरोपयोग करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
कानपुर 11 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह).
ऑल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन उर्फ आईरा एसोसिएशन की मासिक बैठक आज संस्था के गीतानगर कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि आईरा एसोसिएशन पूरे भारत में पत्रकार हितों के लिये कार्यरत एकमात्र पंजीकृत संस्था है। पर आजकल कई लोग संस्था के नाम एवं प्रतिष्ठा का दुरोपयोग कर रहे हैं, इन सभी के खिलाफ जांच के उपरान्त सख्त कार्यवाही की जायेगी।
रमज़ान को देखते हुये आईरा की बैठक आज दोपहर 02 बजे से लेकर रात 10 बजे तक लगातार जारी रही, जिसमें सदस्यगण अपनी सुविधानुसार समय निकाल कर शामिल हुये। बैठक में कानपुर के दूरदराज के इलाकों यथा बिल्हौर, शिवराजपुर, बिठूर, नर्वल, महाराजपुर, रसूलाबाद, रूरा, मैथा आदि से दर्जनों पत्रकारों ने हिस्सा लिया।
आईरा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित निगम, प्रदेश सचिव डा. विपिन शुक्ला एवं गोपाल गुप्ता, प्रदेश संयुक्त सचिव संजय शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता फैसल हयात, आईरा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष गिरीश कुमार शुक्ला उर्फ शीलू शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, मण्डल महामंत्री उपेन्द्र अवस्थी, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह आदि वक्ताओं ने बताया कि आजकल कई लोग संस्था के नाम एवं प्रतिष्ठा का दुरोपयोग कर रहे हैं, इन सभी के खिलाफ जांच के उपरान्त सख्त कार्यवाही की जायेगी। सदस्यों को याद रखना चाहिये कि मात्र आईरा के सदस्य बन जाने के आधार पर वो पत्रकार नहीं बन जायेंगे, बल्कि आप पत्रकार हैं इसलिये आईरा के सदस्य बनाये गये हैं।
बैठक में सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया कि अपना परिचय देते समय पहले अपने संस्थान का नाम इस्तेमाल करें, फिर जरूरत पड़ने पर संस्था का नाम उपयोग करें। कहीं पर भी एैसा कोई काम न करें जिससे संस्था की बदनामी हो।
वक्ताओं ने कहा कि संस्था के सभी पदाधिकारी संस्था की नीतियों के प्रचार प्रसार के लिये यथा सामर्थ्य स्टीकर/बैनर/पोस्टर छपवायें एवं वितरित करवायें, जो पदाधिकारी आर्थिक कारणों से स्टीकर छपवाने में असमर्थ हैं वो सोशल मीडिया पर संस्था के स्टीकर और समाचार आदि वायरल करें और अपने अखबार/चैनल/पोर्टल में संस्था से जुड़े समाचारों को प्रमुखता से स्थान दें।
आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव और दैनिक खुलासा द विज़न के प्रधान सम्पादक पुनीत निगम (एडवोकेट) ने कहा कि आईरा के सभी सदस्य और पदाधिकारी विशेष ध्यान रखें कि पत्रकार आपस में विवाद न करें और सुलह समझौते के माध्यम से आपसी मामलों को हल करें। आज के कठिन दौर में पत्रकार आपस में एकता बनाये रखेंगे तभी वो सलामत रह सकेंगे वर्ना एक-एक करके सभी का निपटाया जाना तय है।
बैठक में प्रमुख रूप से महेश प्रताप सिंह, अरुण जोशी, अब्दुल निसार, टीकम सिंह चौहान, सना, सपना, धर्मेंद्र कुमार, शिवा, धर्मेंद्र सिंह, राम शरण कटिहार, सुभाष पाठक, सूरज कश्यप, मोनू वर्मा, सूरज शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार, श्याम कुमार शुक्ला, अशोक गोयल, सूरज वर्मा, लक्ष्मी शंकर यादव, पप्पू यादव, रणवीर यादव, दीपक गुप्ता, उपेंद्र अवस्थी, वीरेंद्र कुमार शर्मा, दिलीप मिश्रा, एम.आई हाशमी, दिलशाद अहमद, अमित कश्यप, मोहम्मद जकी साबरी, मोहम्मद उमर, एस.पी विनायक, दिग्विजय सिंह, गिरीश कुमार शुक्ला, सुशील उत्तम, अनुज तिवारी, अब्दुल बारिक, नीरज राजपूत, विकास श्रीवास्तव, जहीर खान, फैसल हयात, सिद्धार्थ ओमर, अमित निगम, अंजली सिंह, एम.डी शर्मा, मयंक सैनी, सुशील निगम, सौरभ त्रिवेदी, संदीप शर्मा, अशोक कुमार, अमित कुमार, सागर गुप्ता, गोपाल गुप्ता, शरद शर्मा, नूरूल अनवार, शादाब अंसारी, वसीम अंसारी, मोहम्मद सईद, उबैदुर रहमान, दीपक पाठक, मोहम्मद इकराम, शानू कुमार, अमित तिवारी, आज़म महमूद, शानू खान और मोहम्म्द अहमद आदि पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें