यू०पी० मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन ने किया शहीदों का सम्मान
कानपुर 28 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). यू०पी० मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन द्वारा आयोजित पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों को सम्मानित करने के लिए उनके परिजनों को यू०पी० मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा शहीद अजीत कुमार आजाद धर्म पत्नी श्रीमती मीना गौतम उन्नाव, शहीद श्याम बाबू धर्म पत्नी श्रीमती रूबी देवी कानपुर देहात, शहीद प्रदीप सिंह धर्म पत्नी नीरज यादव कानपुर नगर, शहीद दीपक पाण्डेय पिता श्रीराम पाण्डेय कानपुर नगर के समस्त चारो शहीद के परिवारों को 4 लाख दस हजार रुपये की सहायता राशि का ड्राफ्ट जिलाधिकारी विजय विश्वास द्वारा वितरण किया गया। कुल 16 लाख 40 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई।
जिलाधिकारी ने शहर के सम्भ्रान्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर में शहीद परिवार के लिए एक अलग से कोष तैयार किया जाये। जिसमे सभी लोग थोड़ा थोड़ा अंश दान करें। ताकि शहीद परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा व अन्य मूल भूत सुविधाएं उन्हें आसानी से मिले। उन्होंने कहा कि मैं 24 घण्टे शहीद परिवार की सेवा करने के लिए तैयार हूं। आप लोगो को कभी भी कोई समस्या हो तो मुझे अवगत कराये। उन्होंने कहा कि शहीद परिवार को लाइन न लगना पड़े इस हेतु उन्हें प्राथमिकता दी जाये। इस मौके पर नेत्र विशेषज्ञ अवध दुबे, संरक्षक गुलशन कुमार, सतीश गांधी, मनीष कुमार कटारिया आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें