सड़क के गड्ढे को लेकर मार्बल व्यापारियों ने दिया धरना
कानपुर 29 मई 2019. किदवई नगर मार्बल मार्केट में दुकानों के सामने स्थित गड्ढे को लेकर व्यापारी आज धरने पर बैठ गए। व्यापारियों का कहना था कि मार्बल मार्केट में सुशीला मार्बल के सामने सड़क पर 15 फीट का गड्ढा हो गया है, कानपुर नगर निगम और कानपुर जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार इस संबंध में जानकारी दी गई पर कोई भी अधिकारी मौके पर जांच करने नहीं आया। ऐसा लगता है कि अधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं तभी जाकर उनकी आंखें खुलेगी।
धरने में कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल उत्तम, कानपुर मार्बल व्यापारी सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गौड़, उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला, अशोक शुक्ला, आशुतोष दीक्षित, विजय गुप्ता, हिमांशु पाल, सोनू गुप्ता, राजेश पाल, मोनू गुप्ता आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें