ट्रक पलटने से तीन लोगों की दबकर हुई मौत
कानपुर 14 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह). नौबस्ता थाना क्षेत्र में ट्रक पलट जाने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गयी। ट्रक के नीचे तीनों लोगों के दबे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने
ट्रक के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला और आगे की
कार्यवाही करते हुये शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नौबस्ता चौकी क्षेत्र से चंद कदम दूरी हाइवे किनारे झोपड़ पट्टी में रहकर अपना जीवन बसर करने वाला टिंकू (32) रोजाना की तरह घर के बाहर अपने बेटे अभिषेक (10) व छोटू (7) के साथ सो रहा था। बताया जाता है कि टिंकू के घर के पास ही बने नाले के ऊपर देर रात से चावल की बोरी से लोड ट्रक खड़ा हुआ था. वहीं आस पास के लोगों की माने तो ट्रक मालिक का घर भी टिंकू के घर के पास ही है जिसके चलते ट्रक चालक मालिक के घर के पास ट्रक को खड़ा करके चला गया था। इसी बीच तड़के सुबह लोडेड ट्रक नाले के ऊपर बने स्लैप में खड़े होने के चलते अचानक से पलट गया और टिंकू व उसके दोनों बेटों के ऊपर जा गिरा। ट्रक के नीचे तीनों लोगों के दबे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने ट्रक के नीचे दबे पिता, पुत्रों के शवों को बाहर निकाला और आगे की कार्यवाही करते हुये शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें