ट्रांसफार्मर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख
कानपुर 27 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). रविवार को सचेंडी थाना अंतर्गत भौती खेड़ा गाँव में स्थित भारत पेट्रोलियम प्लांट के पास रक्खे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी। आग लगने से ट्रांसफार्मर में तेज धमाका हुआ जिससे उसकी चिंगारी निकलकर बगल में बनी परचून की दुकानो में जा गिरी। जिस कारण परचून की दो दुकानें भी आग की चपेट में आ गयी। हवाओं में तेजी होने के चलते दुकानों की आग ने भयानक रूप ले लिया। दुकानें धू-धू कर तेज लपटों के साथ तेजी से जलने लगी। जिससे दुकानों के अन्दर रखा लगभग 50,000 का सामान जलकर राख हो गया।
दुकानों के पास में ही स्थित भारत पेट्रोलियम प्लांट है जिनके वर्करों द्वारा दुकानों में लगी आग को देखे जाने पर वर्करों ने हेल्प लाइन नम्बरों में आग की सूचना की। आग लगने के काफी समय के बाद भी कोई नहीं आया। जिस पर आग तेज हवाओं के साथ धीरे-धीरे बढ़ने लगी। आग को बढ़ता देख वर्करों ने बिना किसी का इंतजार किये ही पेट्रोलियम प्लांट के अन्दर से पाइप लाइन निकालकर आस-पड़ोस के लोगों संग मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मश्क्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया। लोगों की सूझबूझ से आग को समय से बुझा लिया गाया। जिस कारण एक बड़ा हादसा टल गया और कोई हताहत नहीं हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें