स्कूल से लौटते वक्त छात्रा की ट्रेन से कटकर हुई मौत
कानपुर 07 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र स्थित पनकी पड़ाव क्रासिंग पर स्कूल से लौटते वक्त एक छात्रा की आज ट्रेन से कटकर मौत हो गई। राहगीरों ने आई कार्ड में लिखे नंबर से घर पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार छात्रा का नाम शिवानी पाल (12) वर्ष पिता का नाम रामपाल है। पिता रामपाल ने बताया कि शिवानी ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में पढ़ती हैं। शिवानी स्कूल से घर आ रही थी तभी रास्ते में पनकी पड़ाव रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद था। शिवानी जल्दी के चक्कर में नीचे से निकल कर आ रही थी तभी अचानक ट्रेन आ जाने से उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने आई कार्ड में लिखे नंबर से घर पर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पिता रामपाल ने शव की पहचान की, जो उसकी बच्ची शिवानी की थी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें