Breaking News

बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचा लगा कर मौरंग व्यापारी को लूटा

कानपुर 09 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह). बदमाशों में पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है और अब वो दिनदहाड़े भी लूट करने से नहीं डरते हैं।ताजा मामला पनकी थानाक्षेत्र का है यहां गुरुवार को पनकी नहर के पास एक मौरंग व्यापारी के साथ बाइक सवारों ने तमंचा लगा कर हजारों रुपये लूट कर ली और फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।


जानकारी के अनुसार कल्याणपुर के गूबा गार्डन निवासी लक्ष्मीकान्त दि्वेदी मौरंग कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह वह न्यू ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मौरंग मंडी जाने के लिए घर से बाइक लेकर निकले थे। अभी वह पनकी नहर पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आए अपाचे सवार तीन युवकों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी बाइक रोक दी। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, बाइक में पीछे बैठे युवक ने उन पर तमंचा तान दिया। जिसके बाद अन्य दो युवक बाइक खड़ी कर उनकी तलाशी लेने लगे। यूवकों ने पैंट की जेब में पड़े 46 हजार रुपए निकाल लिए। इस बीच सामने से आ रही कार को देख कर उन्होंने शोर मचाया। जिस पर लुटेरे हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। पिकेट प्वाइंट के पास लूट की सूचना मिलते ही पनकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई, पर इस जांच का रिजल्‍ट क्‍या निकलेगा ये तो सबको पता ही है....



कोई टिप्पणी नहीं