मलिका-ए-हिन्दुतान : कानपुर की सुन्दरता को जल्द मिलेगा बडा मंच
कानपुर 02 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह /अनुज तिवारी). ब्लैक डायमण्ड प्रोडक्शन एवं सकर वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आज एक प्रेसवार्ता आयोजित की गयी। वार्ता में डायरेक्टर जीतू सिंह व नूरी शौकत ने बताया कि 04 मई को मलिका-ए-हिन्दुतान में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का आडिशन किया जायेगा तथा चयनित प्रतिभागी सेमी फाइनल व फाइनल में भाग ले सकेंगे।
प्रेसवार्ता में बताया गया कि पाश्चात्य संगीत की धुनों पर कार्यक्रम आयोजित होते आ रहे है लेकिन यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति पर आधारित धुनों पर आयोजित होगा, इसलिए इसका टाइटिल मलिका-ए-हिन्दुस्तान रखा गया है। बताया गया कि निर्णायक मण्डल में बडी हस्तियां मौजूद रहेंगी तथा विजेता को बालीवुड व सीरियल के साथ एलबम में भी काम करने का मौका दिया जायेगा। वार्ता में कृति त्रिपाठी, मोहित शुक्ला, अमित शर्मा, नेहा शर्मा, मेराज आलम, दानिश खान, अखलाक अहमद खान, शिनावर आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें