Breaking News

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

कानपुर  06  मई  2019  (महेश प्रताप सिंह). बिधनू थाना क्षेत्र अन्तर्गत नौबस्ता सागर हाइवे मार्ग पर आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत हो गयी। मृतका के परिजनों ने शव को हाइवे पर रखकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची बिधनू थानाध्यक्ष अनुराग सिंह ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।



जानकारी के अनुसार रोडवेज कर्मी रघुराज निवासी ए सेक्टर के घर पर उसकी पत्नी सावित्री (50) व दो बेटियां व एक बेटा है। रघुराज ने बताया कि आज सुबह बेटा दीपेंद्र मां सावित्री को बाइक से लेकर पहाड़पुर चुंगी किसी काम से गये थे। वापिस घर आ रहे थे तभी तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से सावित्री ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने से उनकी मौत हो गयी। मृतका के परिजन शव को हाइवे पर रखकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने परिजनों को न्याय दिलवाने के आश्वासन के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बिधनू थानाध्यक्ष अनुराग सिंह ने बताया कि ट्रक और चालक दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।




कोई टिप्पणी नहीं