Breaking News

पनकी - एम्बुलेंस में लगी भीषण आग

कानपुर 21 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह). मंगलवार को पनकी थाना क्षेत्र में चलती एम्बुलेंस मे अचानक आग लग गयी। आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड की गाड़ी से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
 


जानकारी के अनुसार पनकी में स्थित बीएमसी अस्पताल की एम्बुलेंस गाड़ी आज दोपहर पनकी से शहर की तरफ खाली जा रही थी। अभी वह पनकी गैस प्लांट के पास ही पहुंची ही थी कि तभी अचानक गाड़ी में आग लग गयी। जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। क्षेत्रीय लोगों ने आग की सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही लोगों ने आग लगने का कारण इंजन में शॉट सर्किट बताया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं