फजलगंज पुलिस ने इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
कानपुर 04 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह). फजलगंज पुलिस को बीते शुक्रवार को काफी समय से फरार चल रहे ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के दौरान दादा नगर ढाल से 25000 रूपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है,अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर नगर के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने एवं अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने के तहत पुलिस अधीक्षक दक्षिण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नजीराबाद के पर्यवेक्षण में आज प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्र, वरिष्ठ उप निरीक्षक फजलगंज संजीव चौहान मय हमराही द्वारा तलाशी व फरार चल रहे इनामी अपराधियों की धरपकड़ के दौरान दादा नगर ढाल से 25000 रूपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम जावेद खान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी 117/ 356 ब्लाक गीता नगर, थाना काकादेव जनपद कानपुर नगर बताया है। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें